
खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर दिलाए नए
खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ट्रांसफार्मर(डीपी) ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हुए ट्रांसफार्मरों को बदलकर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने हेतु दो वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद भारती, कलेक्टर तरूण राठी, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक आर.के.अग्रवाल, उपमहाप्रबंधक राहुल साहू, सहायक यंत्री संदीप पाण्डे सहित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शुरू की गई नवीन योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में फेल एवं असफल तथा खराब हो जाने पर ट्रांसफार्मरों को समयावधि में बदलकर उपभोक्ताओं को असुविधा से निजात दिलाना है। पूर्व में ग्रामीण खराब ट्रांसफार्मर अपने वाहनों से लेकर आते थे एवं नए ट्रांसफार्मर लाकर लगवाते थे।
लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत विद्युत वितरण कंपनी खराब ट्रांसफार्मरों के स्थान पर नए ट्रांसफार्मर वाहन से ले जाकर बदलने की कार्यवाही करेंगी। उपभोक्ता कॉल सेंटर नंबर 1912/18002331912 पर अपने खराब ट्रांसफार्मरों की जानकारी देकर नए ट्रांसफार्मर बदलवा सकते है। ट्रांसफार्मर बदलने के लिए नियमानुसार ट्रांसफार्मर पर कुल बकाया राशि का 40 प्रतिशत राशि से अधिक का भुगतान व 75 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं द्वारा बिल की राशि का जमा होना आवश्यक है।