
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुल्हाड़ी में भैयालाल पुत्र लटूरा जाटव उम्र 50 साल निवासी कुल्हाड़ी से 29 क्वार्टर जिसकी कीमत लगभग 1450 रूपए बताई गई है। पुलिस ने उक्त युवक को पकडक़र उक्त अवैध शराब बरामद कर ली है।
वहीं सीहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बमौरी में सुशीला पत्नि महेंद्र कंजर उम्र 28 वर्ष निवासी बमौरी से 10 लीटर कच्ची शराब बनाकर बेचते पकड़ी गई। जिसकी कीमत 1 हजार रूपए के करीब बताई गई है। पुलिस ने दोनों मामलों में आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।