
जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक एमपी 07 केके 489 पर एक युवक सवार होकर झांसी तिराहे से आईटीआई की ओर जा रहा था उसी समय आईटीआई से लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 33 एल 1501 का चालक लोडिंंग को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सामने आ रही बाइक में जा भिड़ा जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई वहीं उस पर बैठा युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।