ब्लू व्हेेल चैलेंज गेम की लिंक को तत्काल मोबाईल से हटाने के दिए निर्देश

शिवपुरी। पूरी दुनिया में मौत का गेम बने ब्लू व्हेल चैंलेंज गेम को भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। उसके बाद आज जिले भर के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बच्चों के मोबाइल में यदि व्लू व्हेल चैलेंज गेम की लिंक हो तो उसे तत्काल हटाएं। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने गुरुवार को उक्त संबंध में जिले के सभी प्राचार्यों में निर्देश जारी किए हैं। 

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से एक पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें बच्चों को उक्त गेम से दूर रखने की बात कही गई थी। 

श्रीवास्तव ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों के मोबाइल पर निगाह रखें और सुनिश्चित करें कि उनके बच्चों के मोबाइल में व्लू व्हेल चैलेंज गेम की लिंक मौजूद न हो।