
जिला चिकित्सालय में स्टीवर्ड के रूप में नियुक्त स्व.विजय दीवान की मृत्यु होने पर उनके पुत्र विमर्श श्रीवास्तव को सहायक ग्रेड-तीन के पद पर और महिला बाल विकास विभाग गुना में पदस्थ स्वर्गीय गिरधारीलाल जाटव सहायक ग्रेड-1 की मृत्यु होने पर मृतक के पुत्र विवेक जाटव को एकीकृत बाल विकास परियोजना खनियांधाना में भृत्य के पद पर नियुक्ति प्रदाय की है।
कलेक्टर श्री तरूण राठी ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों का निर्देश दिए है कि उनके कार्यालय में न्यायालयीन प्रकरणों को छोडक़र लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर मृतक कर्मचारियों के परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर अनुकंपा देने की कार्यवाही करें।