कोलारस। नगर के वार्ड क्रमांक 3 में वार्डवासियो की समस्या को देखते हुए रविवार को कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रियंका सिंह और पार्षदो के साथ मिलकर जेल कालोनी में 5.72 लाख से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन किया। सीसी रोड का भूमि पूजन होने के बाद वार्ड वासियो में खुशी की लहर दौड़ गई वार्ड वासियो का कहना है। सीसी रोड बनने के बाद हमें कीचड़ और गंदगी से राहत मिलेगी। भूमि पूजन के बाद सभी वार्ड वासियो ने नपाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
भूमि पूजन के दौरान नपाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, उपाध्यक्ष लक्ष्मी बाई कुशवाह, मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रियंका सिंह, उपयंत्री सुनील पांडे, वार्ड पार्षद श्रीमती रेखा वीर सिंह जाटव, पार्षद राजकुमार भार्गव, पार्षद भानू जाट, ठेकेदार दीपक भार्गव, ठेकेदार सगीर मोहम्मद कुर्रेशी, लेखापाल जाहेद काजी, आविद खांन, पप्पू शर्मा सहित दर्जनो वार्ड वासी मौजूद रहे।
Social Plugin