वन विभाग की करतूत : करंट से मरे सुअर पर करा दिया फोटो सेशन

शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के खजूरी के गांव में करंट से मरे एक सुअर पर वन विभाग की टीम फोटो सेशन कराकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर फोटो सेशन करा दिया। इसके बकायदा फोटो मीडिया के पास भी भेजें औैर इसे प्रकाशित भी कराया। जिसमें वन विभाग ने बताया है कि उक्त आरोपी युवक जंगली सुअर का शिकार कर रहा था। जानकारी के अनुसार बीते रोज खजूरी गांव में किसी पण्डित के खेत में खड़ी मूंगफली खाने एक जंगली सुअर आ गया। इन सुअरों को रोकने के लिए पण्डित ने खेत के चारों और करंट डाल दिया। 

इस कंरट की चपेट में उक्त सुअर आ गया और उसकी तडपकर दर्दनाक मौत हो गई। उसके बाद उक्त पण्डित ने इस मरे सुअर को हटाने के लिए राती किरार गांव के ओम पुत्र पूरण वाल्मिकी को बुला लिया। ओम उक्त सुअर को खाने के लिए अपने साथ ले गया। 

तभी किसी ने इस मामले की सूचना फोरेस्ट की टीम को दे दी। तो फोरेस्ट की टीम में सतनवाड़ा रेंजर अरूण कुमार जैन ने बीट गार्ड नकुल शर्मा, राजकुमार शर्र्मा, हरेन्द्र जाटव, राधेश्याम शर्मा और शिवशंकर शर्मा के साथ पहुंचकर करंट से मरे इस सुअर पर फोटो सेशन करा दिया।