स्ट्राईव टू इम्पैक्ट के लक्ष्य को प्राप्त करेगा लायन्स साउथ: प्रांतपाल नितिन मांगलिक

शिवपुरी। शताब्दी वर्ष को पीछे छोड़ 101वें वर्ष में प्रवेश करने वाले विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा अडिग रहा है, इस वर्ष संस्था को 'स्ट्राईव टू इम्पैक्ट’ ’(क्षमताओं से कहीं अधिक)’ थीम पर कार्य करने की आवश्यकता है, 2 करोड़ लोगों तक लायन्स के पहुंचने का लक्ष्य है जो शीघ्र ही पूरा होगा, 4 नए क्लबों का गठन, 5 लियो क्लब सहित लगभग 25 लियो क्लब का संगठन, 21 एमजेएफ लायन्स क्लब से चुने जाना, यह लक्ष्य बड़ा है चुनौतियां भी है लेकिन हम आश्वस्त है कि इस लक्ष्य को पूर्ण कर लायनवाद को सार्थक करेंगें। 

18 जुलाई को लायन्स क्लब के इंटरनेशनल राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल तीसरी बार भारत दौरे के दौरान ग्वालियर में आयोजित प्रांतीय शपथ ग्रहण समारोह में आ रहे है और वे यहां डिस्ट्रीक्ट डायरेक्टरी का विमोचन करेंगें इन्हीं सब योजनाओं को लेकर लायन्स क्लब वर्ष 2017-18 में कार्य करेगा। उक्त उद्बोधन दिए लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के प्रांतपाल ला.नितिन मांगलिक ने जो स्थानीय होटल पीएस में आयोजित लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शपथ विधि अधिकारी पूर्व प्रांतपाल विकास गंगवाल, अध्यक्षता रीजन चेयरपर्सन अमित सोगानी ने की जबकि लायनेस प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती मिताली कल्याणी, जोन चेयरपर्सन आलोक गुप्ता, स्पेशल कैबीनेट सेक्रेटरी ला.पवन जैन, निवृत्तमान अध्यक्ष नरेन्द्र जैन भोला, सचिव सुनील जैन, नवीन अध्यक्ष एमजेएफ ला.महिपाल अरोरा, सचिव राजेश गुप्ता राम, कोषाध्यक्ष अजयराज सक्सैना, निवृत्तमान लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती बीना जैन, सचिव श्रीमती बबीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल व नवीन अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी, सचिव श्रीमती कोमल राणा, कोषाध्यक्ष श्रीमती मोनिका जैन व कार्यक्रम संयोजक जयदीप माहेश्वरी मंचासीन थे। कार्यक्रम का सफल संचालन ला.राकेश जैन-श्रीमती रूचि जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जबकि आभार प्रदर्शन नए सचिव राजेश गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया। 

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात स्वागत गीत गुरूनानक विद्यालय की शिक्षिकाओं शिल्पा व प्रेमलता द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में विशेष नृत्य प्रस्तुति बालिका कुं.सारा अरोरा द्वारा दी गई। स्वागत भाषण नरेन्द्र जैन भोला ने दिया जबकि अपने वर्ष 2017-18 के लक्ष्यों को पूर्ण करने कार्य योजना को लेकर संस्था के नए अध्यक्ष एमजेएफ महिपाल अरोरा व लायनेस साउथ द्वारा किए जाने वाले कार्यों का संक्षिप्त ब्यौरा नवीन अध्यक्षा श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी द्वारा बताई गई। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने सभी लायन साथियों से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया और संस्था के द्वारा दिए गए लक्ष्यों को निश्चियत समयावधि में पूर्ण करने का भरोसा भी लिया। 

कार्यक्रम समापन पर मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मानव अधिकार आयोग जिला संयोजक आलोक एम.इन्दौरिया, प्रमोद गर्ग, गणेशी लाल जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश गुप्ता, डॉ.भगवत बंसल, डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, एम.एस.अरोरा-श्रीमती एस.के.अरोरा, सुरेशचंद गुप्ता कॉन्टे्रक्टर,वरिष्ठ सांख्यकीय अधिकारी इन्द्रकुमार सक्सैना-श्रीमती अनीता सक्सैना डायरेक्टर एसडीएम पब्लिक हा.से.स्कूल, राकेश गुप्ता, बृजमोहन-श्रीमती बीणारानी बीसानी आदि सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व पत्रकार बन्धु मौजूद थे। 

वाटर कूलर व सिलाई मशीन भेंट कर की सेवा की शुरूआत 
लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा पदभार ग्रहण करने के साथ ही नए अध्यक्ष महिपाल अरोरा, सचिव राजेश गुप्ता राम, कोषाध्यक्ष अजयराज सक्सैना ने संयुक्त रूप से मानव सेवा करते हुए महिला सशक्तिकरण अधिकारी को एनआरसी केन्द्र के लिए नि:शुल्क वाटरकूल प्रदाय किया गया तो वहीं दूसरी ओर लायनेस साउथ की नवीन अध्यक्षा श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी, सचिव श्रीमती कोमल राणा व कोषाध्यक्ष श्रीमती मोनिका जैन द्वारा संयुक्त रूप से गौशाला लुधावली में महिलाओं को आत्मनिर्भर करते हुए दो सिलाई मशीनें संस्था की ओर से नि:शुल्क भेंट की गई।