
जानकारी के अनुसार रमेश पुत्र कमलसिंह लोधी अपने परिवार सहित अपने खेत पर चला गया था और मकान का ताला लगा हुआ था। तभी वहां चोरों ने घर में रखे दो जा़ेडी झुमकी, दो जोड़ी पायल, एक करधनी, बिछिया, सोने की चैन सहित अन्य आभूषण चुरा लिया, जिसके बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।