पोहरी में प्रेस क्लब ने लगाया विशाल शिविर, 700 मरीजों का हुआ परीक्षण

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील एक बहुल्य आदिवाशी क्षेत्र है, जहां स्वास्थ्य सुविधाओ का अभाव है गरीब क्षेत्र होने के कारण अपना मरीजों की जांच नही हो पाती है जिससे इन गम्भीर बीमारीयों के हो जाने से मरीज अल्प मृत्यु के शिकार हो जाते है। आज पोहरी प्रेस क्लब द्वारा नि:शुल्क ह्रदय एवं मधुमेह रोग जांच शिविर का आयोजन कल्याण मेमोरियल हॉस्पिटल ग्वालियर के डॉ दीपक शर्मा सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल पोहरी के आदर्श विद्यालय के प्रांगड़ में प्रेस क्लब द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।

जांच शिविर का शुभारम्भ पोहरी एसडीओपी अशोक घनघोरिया द्वारा सरस्वती मा के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस शिविर में करीब 700 मरीजो का पंजीयन किया जा चुका है जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। 

जिसमें रक्तचाप,सुगरजांच एवं ईसीजी की नि:शुल्क जांच की गई जांच उपरांत रोगी को उपरोक्त बीमारीयो की नि:शुल्क दवाइया वितरण की गईं। शिविर में प्रेस क्लब के सदस्य अरविंदसिंह तोमर, प्रदीप गुप्ता, संतोष शर्मा, अभिषेक शर्मा, योगेंद्र जैन, रोहित शर्मा, पप्पू सिठेले आदि लोग उपस्थित रहे।