
जांच शिविर का शुभारम्भ पोहरी एसडीओपी अशोक घनघोरिया द्वारा सरस्वती मा के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस शिविर में करीब 700 मरीजो का पंजीयन किया जा चुका है जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।
जिसमें रक्तचाप,सुगरजांच एवं ईसीजी की नि:शुल्क जांच की गई जांच उपरांत रोगी को उपरोक्त बीमारीयो की नि:शुल्क दवाइया वितरण की गईं। शिविर में प्रेस क्लब के सदस्य अरविंदसिंह तोमर, प्रदीप गुप्ता, संतोष शर्मा, अभिषेक शर्मा, योगेंद्र जैन, रोहित शर्मा, पप्पू सिठेले आदि लोग उपस्थित रहे।