सुनवाई नही होने पर नपा के कर्मचारीयों का नगरपालिका में ही धरना शुरू

शिवपुरी। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के आव्हान पर आज सफाई कर्मचारियों ने नगरपालिका कार्यालय मे अपनी 26 सूत्रीय मांगे पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इससे पहले सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चौधरी श्याम कोड़े के नेतृत्व में नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह को ज्ञापन सौंपा था और चेतावनी दी गई कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे और इसी तारतम्य में आज यह धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। 

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव मनोज लाहोरी एवं जिलाध्यक्ष चौधरी श्याम कोड़े ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की मांगों की ओर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने पूरे प्रदेश स्तर पर कलेक्टर एवं नपाध्यक्षों को ज्ञापन सौंपे गए लेकिन उनकी मांगे फिर भी पूर्ण नहीं हुईं। 

ऐसी स्थिति में उन्होंने आज से पूरे प्रदेश भर में धरना  प्रदर्शन शुरू किया है। शिवपुरी में भी दोपहर 12 बजे से धरना प्रदर्शन प्रारंभ हो गया जिसमें सुनील कोड़े, राजू गेचर, विमल कोड़े, सूरज पारौसी, सुनील खरे, विशाल कोड़े, बल्लू जीनवाल, अजय धौलपुरिया, महेंद्र लाहौरी, विजय लोट, दीपक लोट, रामकरन घारू, पंकज खरे, बुदमल खरे, पप्पन लोट, निर्मला बाई, रामबाई, काशीबाई, विमलाबाई सहित अनेकों सफाईकर्मी मौजूद रहे।