भौराना में विधायक भारती के नेतृत्व में रौंपे ढाई हजार पौधे

शिवपुरी। पोहरी विधायक प्रहलाद भारती के मुख्य आतिथ्य में पोहरी विधानसभा की ग्राम पंचायत भौराना के गोपालपुर तिराहे के पास 2500 पौधे रोपे गए। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 02 जुलाई 2017 को प्रदेश व्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके तहत सम्पूर्ण मध्यप्रदेश राज्य में कुल 06 करोड पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

इसी क्रम में पोहरी विधानसभा के ग्राम पंचायत भौराना में पोहरी.मोहना रोड के गोपालपुर तिराहे के पास स्थित 04 हैक्टेयर 20 बीघा भूमि पर मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जनपद पंचायत पोहरी के सौजन्य से विधायक प्रहलाद भारती के मुख्य आतिथ्य में पौधे लगाकर, वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। यहां विशेष योजना के तहत 2500 पौधे लगाए जा रहे हैं। इन पौधों की देख रेख हेतु 04 पौध रक्षक नियुक्त किए गए हैं। जो आगामी 05 वर्षो तक इनकी सुरक्षा एवं देखरेख करेंगें। पौधों की देखरेख हेतु पंचायत के माध्यम से 21 लाख रूपये की धनराशि आगामी पांच वर्षों में व्यय की जाएगी। 

रघुवंशी ने ग्रामीण जनों के साथ रोपे 2500 पौधे 
कोलारस नि.प्र.। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सिंध के किनारे दोनों तरफ हजारो फलदार एवं छायादार बृक्ष लगाने की प्रेरणा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता वीरेन्द्र रघुवंशी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नर्मदा सेवा मिशन के तहत नर्मदा की दोनों तरफ 6 करोड़ पौधे लगा कर अनोखा विश्व कीर्तिमान रचने की प्रेरणा के तहत रघुवंशी ने मानसून के प्रारंभ से पूर्व कोलारस विधानसभा क्षेत्र के करीब 3 गांवों एवं सिंध के किनारे रविवार 2 जुलाई को ग्रामीण जनों, भाजपाईयों एवं सहियोगियों की मदद से फलदार एवं छायादार 2500 पौधे एक दिन में लगा कर सिंध के किनारे हरियाली एवं सुन्दरता के साथ साथ पानी रोकने के मकसद से पौधे लगाने का कार्य सम्पन्न किया। 

भाजपा नेता वीरेन्द्र रघुवंशी ने 2 जुलाई को पौधे रोपण के विश्व कीर्तिमान रचने के अवसर पर कोलारस विधानसभा क्षेत्र के सिंध से लगे हुये विजरौनी, छोटी घुरवार, एनवारा एवं आस पास 2500 छायादार एवं फलदार पौधे लगा कर सिंध किनारें हरियाली लाने की योजना का प्रथम चरण रविवार को प्रारंभ किया। इस दौरान भाजपा नेता वीरेन्द्र रघुवंशी के साथ सैंकडो ग्रामीणजनो के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे जिनमें जगदीश मंगल बदरवास, नरेन्द्र आर्य मण्डल महामंत्री बदरवास, आजाद वर्मा, भरत सिंह यादव महामंत्री बारौद, एल एल दिक्षीत शिवपुरी, राजा भैया, सुनील धाकड, राजपाल सिंह, हरगोविंद, मोहन पुरिया, बाबू सिंह रिजौदी, सैतान सिंह यादव छोटी घुरवार, ओमप्रकाश ओझा सचिव के अलावा अनेक ग्रामीणजन बृक्षारोपण करवाने एवं बृक्षारोपण में पूर्ण सहयोग करने के लिए रघुवंशी के साथ रविवार को मौजूद रहे।