भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने प्रदेश नेतृत्व की सहमति से 21 जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। इसमें मुकेश सिंह चौहान को शिवपुरी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। नए जिलाध्यक्षों में मुरैना से मयंक शर्मा, होशंगाबाद से प्रियांशु राणे, सीधी से प्रमोद द्विवेदी, नीमच से भूपेंद्र भीमावत, श्योपुर से राघवेंद्र जाट, दतिया से गौरव दांगी, ग्वालियर ग्रामीण से अमरदीप ओलख, आगर मालवा से मयंक राजपूत, भोपाल ग्रामीण से प्रमोद मेवाड़ा,
राजगढ़ से पवन शर्मा, विदिशा से बलवीर रघुवंशी, अशोक नगर से रविंद्र लोधी, शिवपुरी से मुकेश सिंह चौहान, पन्ना से अमित गुप्ता, देवास से वीरेंद्र सिंह राजावत, गुना से सुशील दहीफले, सतना से ऋषभ सिंह, उज्जैन नगर से अभय आप्टे, मंदसौर से हितेश शुक्ला, जबलपुर नगर से रंजीत पटेल और जबलपुर ग्रामीण से राजमणि सिंह बघेल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
Social Plugin