
जानकारी के अनुसार विजय पुत्र प्रतापसिंह राठौर उम्र 46 वर्ष निवासी फिजीकल रोड सब्जी मंडी में बाइक से सब्जी खरीदने के लिए आया हुआ था। उसने अपनी बाइक को सब्जी मंडी के गेट के सामने खड़ी कर दी और अंदर सब्जी खरीदने के लिए चला गया। जब वह वापस आया तो उसकी बाइक वहां से गायब थी जिस पर उसने आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चल सका।
वहीं रन्नौद थाना क्षेत्र के तहत ग्राम खरैह में बस स्टैंड के पास से रविवार को देर शाम विजय पुत्र अशोक जैन (36) निवासी ग्राम खरैह की बाइक चोर चुराकर ले गए। विजय ने बताया कि वह बस स्टैंड पर किसी काम से गया हुआ था और अपनी बाइक को रखकर चला गया जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक वहां से गायब थी।