शिवपुरी। जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र के ग्राम बुरहानपुर में एक युवक का अपने चचेरे भाई से बागड़ को लेकर विवाद हो गया इसी बीच आरोपी मौके पर बड़ी छुरी ले कर आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 25 बी आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बामौरकलां थाना प्रभारी केएन शर्मा ने बताया कि रामकिशन पुत्र नारायण कुशवाह उम्र 38 वर्ष निवासी बुरहानपुर का अपने चचेरे भाई से बागड़ को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में रामकिशन एक बड़ी छुरी लेकर खड़ा हुआ था तभी गांव में पूर्व से मौजूद बामौरकलां के दीवानजी वहां से निकले तो उन्होंने रामकिशन को छुरी सहित मौके से पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि रामकिशन के खिलाफ थाने में दो-तीन पूर्व से शिकायत दर्ज हैं।
Social Plugin