
आईएसओ प्रमाण पत्र के दल ने विद्यालय का अवलोकन कर क्रमांक 90012015 का प्रमाण पत्र सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के प्रबंधक ज्ञानसिंह कौरव को प्रदान किया, इस अवसर पर विद्यापीठ के प्राचार्य जितेन्द्र परसाई सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र उपस्थित थे।
वि़द्यापीठ को आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर बधाईंयां प्रदान करते हुए विभाग समन्वयक एवं विद्यापीठ के प्रबंधक ज्ञानसिंह कौरव ने कहा की प्रमाण पत्र प्राप्त हाना हम सब के लिए गौरव का विषय है, हम सभी और उत्कृष्ट सेवायें प्रदान कर सकें जिसके लिए हम सभी विद्यालय परिवार कृत संकल्पित हों।