
जानकारी के अनुसार बीते रोज पिछोर से ग्राम सेमरी जा रहा एक ट्रेक्टर ग्राम बगड़बारा में पलट गया। जिससे ट्रेक्टर पर सवार हीरालाल पुत्र गज्जू उम्र 65 वर्ष एवं रामशरण पुत्र परशु पाल उम्र 80 वर्ष पर विद्युत पोल गिर गए और दोनों ट्राली के नीचे दब गए।
जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गर्ई जबकि ट्रेक्टर में सवार अन्य चार लोग सडक़ पर गिरने से घायल हो गए। बताया जाता है कि ट्रेक्टर मृतकों के खेत पर पोल लेकर जा रहा था। जहां विद्युती करण का काम होना था। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड गई है।