करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम डोनी में विगत रात्रि खेत पर काम कर रहे एक युवक को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी जो युवक के पैर में लग गई जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद दोनों बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अरविंद पुत्र सिद्धार रावत निवासी ग्राम डोनी विगत 23 जुलाई की रात्रि करीब 10 बजे अपने खेत पर काम कर रहा था जहां दो अज्ञात युवक उसके पास पहुंचे और उससे पूछा कि यहां अरविंद कौन है। जिस पर अरविंद ने अपनी पहचान बता दी तभी एक बदमाश ने उस पर फायर कर दिया। जिससे गोली उसके दाहिने पैर में जा लगी और वह घायल हो गया।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए जिन्हें देखकर उक्त दोनों आरोपी वहां से भाग गए। घटना के बाद अरविंद को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। जहां उसने पुलिस को बताया कि जिन लोगों ने उसे गोली मारी है उनकी शक्ल वह अंधेरा होने के कारण देख नहीं सका है।
Social Plugin