
जानकारी के मुताबिक किरावली निवासी सत्यवीर सिंह पुत्रराजवीर सिंह ने विगत दिनो शहर की कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके गांव में ही रहने वाले पवन कुमार पुत्र केदार सिंह व हुकुम सिंह पुत्र चंदन सिंह ने शिवपुरी तहसील से वर्ष 2011 में फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनवाकर सीआरपीएफ में नौकरी पाई है।
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो यह शिकायत सही पाई गई जिसमें तहसीलदार ने भी यह लिखित में दिया है कि उनके द्वारा इन लोगो के कोर्इ जाति प्रमाण पत्र नही बनाए गए है। आज इस मामले में पुलिस ने दोनो सीआरपीएफजवानों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्जकर आगे की विवेचना शुरू कर दी बताया जा रहा है कि दोनो जवान इस समय श्रीनगर में पदस्थ है।