
जानकारी के अनुसार टीएस राघवेंन्द्र रिंकेश रावत का चयन महिला एवं बाल विकाश विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर हुआ है। रिंकेश के पिता राजेन्द्र्र सिंह रावत सब रजिस्ट्रार है। जो कि शिवपुरी जिले में ही पदस्थ है। इस परीक्षा से पूर्व रिंकेश का चयन असिस्टेट कमांडेंट केन्द्रीय पुलिस बल, श्रम निरीक्षक, सहायक सम्परीक्षक असिस्टेंट ऑडिटर, यूजीसी एनईटी जेआरएफ लोक प्रशासन के रूप में हो चुका है। इसके अलावा रिंकेश ने एमए लोक प्रशासन की परीक्षा में भी गोल्ड मेडल जीता है।
उनकी इस उपलब्धि पर राघवेंद्र रावत,(साईं स्टडी पॉइंट), पी.डी.रावत(एडवोकेट), रमेश रावत, अनिल रावत, शैलेन्द्र रावत, बृजेश रावत, मुकेश रावत(सिविल जज) एवं इष्ट मित्रों ऐ.के.श्रीवास्तव, त्रिलोक रावत, दीपक तिवारी, दीपक सोनी, उमेश सिंह, वीरू धाकड़ एवं अन्य ने शुभकामनाएं दी।