शिवपुरी कलेक्टर बदले, युवा IAS तरुण को मिली कमान

भोपाल। शिवपुरी कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए मंदसौर भेजा है। मंदसौर में इन दिनों किसान आंदोलन चल रहा है। अफीम की खेती वाले इस बेल्ट के किसानों के मुद्दे मप्र के दूसरे किसानों से अलग हैं। यहां का किसान बुंदेलखंड के किसान जैसा गरीब नहीं है और यहां माफियाराज भी कायम है। सीएम ने शिवपुरी कलेक्टर की प्रशासनिक क्षमताओं को भरोसा करते हुए उन्हे मंदसौर भेजा है। 

वहीं शिवपुरी के लिए युवा आईएएस तरुण राठी को भेजा गया है। 2010 बैच के तरुण राठी ​​फिलहाल खनिज विकास निगम कें उपसचिव थे। इन्होंने यूपीएससी में टॉप किया था। नेशनल लेवल पर 19वीं रैंक हासिल की थी। बेहद प्रतिभावान तरुण राठी ने 7 साल से सेवाकाल में कोई संपत्ति जमा नहीं की है।  शिवपुरी से पहले इन्हे हरदा कलेक्टर बनाकर भेजा गया था परंतु प्रह्लाद पटेल विवाद के बाद हरदा से हटाए गए कलेक्टर श्रीकांत का तबादला निरस्त हो गया और तरुण वापस राजधानी आ गए।