
जानकारी के अनुसार लख्खो बार्ई पत्नि दयाराम लोधी उम्र 59 वर्ष कल दोपहर लगभग साढे तीन बजे गांव के आम बाले बाग में स्थित कुए पर पानी भरने गर्ई थी तभी वहां लगे आम के पेड़ के नीचे मृतिका छाब लेने के लिए बैठ गर्ई। इसी दौरान आम के पेड़ की एक डगाल टूटकर उस पर गिर गई। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।