
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे ईदगाह के सामने स्थित तलैया मोहल्ला में लगी एक डीपी में अचानक फॉल्ट हो गया और उसकी चिंगारियां डीपी के ऊपर से निकली 11 केव्ही लाईन पर पहुंच गर्ई जिससे लार्ईन शॉर्ट हो गई और करंट पूरी कॉलोनी में फैल गया।
उसी समय पास में रहने वाले फजलू कुर्रेशी के घर में भी करंट फैल गया और घर में चल रहे कूलर के पास सो रही 6 वर्षीय जोया को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे जोया की मौत हो गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से कॉलोनी में हडक़ंप पूर्ण स्थिति निर्र्मित हो गई।
पड़ौस में रहने वाले गुल्ली कुर्रेशी, साबिर मंसूरी, अनीश कुर्रेशी, सलाम कुर्रेशी, जरीब कुर्रेशी सहित अन्य लोगों के घरों में भी करंट फैल गया जिससे वह तुरंत ही घरों से बाहर निकल आए। इसी दौरान घरों में लगे विद्युत उपकरण फ्रिज, टीव्ही, कूलर, पंखे, ट्यूब लार्ईट, सीएफएल सहित अन्य इलैक्ट्रोनिक सामान फूक गए।
घटना के तुरंत बाद ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी। इसके बाद बिजली कर्मचारी मौैके पर पहुंचे और बिजली सप्लार्ई बंद की। सप्लार्ई बंद होने के बाद जोया को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे।
खेत पर काम कर रहे युवक की करंट से मौत
करैरा में स्थित एक खेत पर काम कर रहे राजेश पुत्र भोला जाटव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मोहरा कोलारस को करंट लग गया। जिसे गंभीर हालत में स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे शिवपुरी रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई।