यह उम्र लक्ष्य तय करने की है:सुनील कुमार पाण्डेय



शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई  से  01 जून तक संचालित किया गया था, जिसका समापन आज प्रात: 7.30 बजे, श्रीमंत माधवराव सिधिया खेल परिसर, जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी में किया गया। इस अवसर पर समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोहरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद भारती एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय जी की अध्यक्षता में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। 

समापन अवसर पर विधायक भारती ने अपने उद्बोधन में खिलाडिय़ों की सराहना करते हुए कहां कि जिन खिलाडिय़ों में खेल भावना के साथ पूरे ग्रीष्म कालीन शिविर में अपने खेल भावना का परिचय देते हुए अपने कोचो को भी पूरा सहयोग दिया। और लगातार खिलाडिय़ों को खेलते रहना चाहिए जिससे मानसिक और शारीरिक रूप से खिलाडिय़ों का शरीर स्वस्थ्य रहता है। 

वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहां कि यह नन्हें मुन्ने बच्चे लगातार एक माह से एक दूसरे को खेलों के साथ-साथ अपने भाई चारे और दोस्ती का पेगाम भी दे रहे है। इसी उम्र में नन्हें खिलाडिय़ों को तय करना है कि जीवन में खेलो के साथ-साथ जीवन का लक्ष्य भी तय करना है।

समापन अवसर पर ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के विभिन्ने खेलो के कोचो को भी अतिथियों द्वारा ट्रेक शूट देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों की अनुशंसा पर उत्कृष्ठ खिलाडिय़ों को मूमेन्टो वितरण किये गये वे इस प्रकार है - योगा में -यश शर्मा, रोनक सोनी, शुभम रजक, प्रिंयका शिवहरे, नीनांसा गाधुले, प्रांजुल कटारे।

हॉकी में- राहुल जाटव, भावना मोतिया, संजना गोयल, नरेन्द्र कुशवाह मलखम्ब में- प्रदीप शर्मा, अनील राठौर, जूडो में -उद्दयांशु सिंह शाह, इकरार अली, तनिष्का सिरोदिया, अंजली चीडार, एथलेटिक्स में- पवन केन, अयान खान, बैडमिंटन में- गोरांश राज गुप्ता, स्तुति अग्रवाल, देव गर्ग, देव ग्वाल, बैट लिफ्टिंग में- यशवंत सिंह, बास्केटबॉल में- नकुल चौहान, रमन रजक, टेबल टेनिस में-यश जैन, क्रिकेट में- हार्दिक गो स्वामी, तनिष्क रावत, मेहर शर्मा, अनिध्या राय, स्पर्श भागर्व, आशीष अग्रवाल, शिवम यादव, शुभांशु आर्य, राज वर्धन सिंह, अभय सोनी, आदित्य गुर्जर, अंकित डोंगरे।

खो-खो में- अरमान खान, व्हॉलीबॉल में- अनीस खान, नमीरा खान, कबड्डी में- विनायक चतुर्वेदी, कराते में-  रिया वशिष्ठ, खुशप्रीत कौर, गगन दीप सिंह, माही अग्रवाल, हैण्डबॉल में- प्रेमसिंह कुशवाह, ताईक्वाडों में -प्रणव मिश्रा, प्रियंका पाल, प्रियांश सक्सेना, लॉन टेनिस में -कपिल प्रजापति फुटबॉल में- आमीन खान, निक्की कुलश्रेष्ठ, रीतेश राठौर, कुनाल पाराशर, ओम शर्मा, विघनिश ससौदिया आदि सभी खेलों के खिलाडिय़ों को स्पोर्टस किट व प्रमाण पत्र से सम्मानित करते हुए खिलाडिय़ों को पुरूस्कृत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी द्वारा भेंट किये गये। 

समापन अवसर पर जिले एवं विकास खण्ड के समस्त प्रशिक्षक, शिक्षा विभाग के पी.टी.आई, वरिष्ठ खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिकों के बीच ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न किया गया। समापन अवसर पर समस्त खिलाडिय़ों को स्वल्पाहार भी वितरण किया गया।