
श्री अग्रवाल ने न सिर्फ शासन-प्रशासन के सहयोग से उस भूमि को मुक्त कराया बल्कि उस स्थान पर नगर पालिका के सहयोग से एक सर्वसुविधा युक्त पार्क का निर्माण करवाया। इस स्थान पर इस पार्क के बन जाने से अब पटेलनगर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों बच्चे, युवा, महिलाएं एवं बुजुर्ग लाभान्वित हो रहे हैं।
भरी गरमी में भी हरियाली से परिपूर्ण है पार्क
जिस पार्क के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए अशोक अग्रवाल को सम्मानित किया गया है वह पार्क इन दिनों भीषण गर्मी होने के बावजूद भी हरियाली के लिए अपनी अलग ही पहचान रखता है। इस 45 डिग्री के तापमान वाले मौसम में भी इस पार्क के हजारों पौधे जिनमें से अधिकांश अब वृक्ष का रूप ले चुके हैं। पार्क में छाया एवं शीतल हवा से यहां आने वालों को आनंदित किए हुए हैं।