सीवर खुदाई के बोल्डरों को बेच दिया, पीएचई के अधिकारी पहुंचे

शिवपुरी। शहर के दो बत्ती से न्यायाधीश निवास तक चल रही सीवर खुदाई में निकले बोल्डरों को ठेकेदार द्वारा बेचने की सूचना पर आज पीएचर्ई के यंत्री कार्यपालन श्री बाथम ने मौके पर जांच के लिए विभाग के अधिकारियों को रवाना किया जहां एक ट्रेक्टर में अवैध रूप से बोल्डर भरकर ले जाया जा रहा था। जिस पर कार्यवाही करने की बात कार्यपालन यंत्री ने की है।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे सीवर खुदार्ई के दौरान निकले बोल्डरों को ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 33 एए 1619 से परिवहन किया जा रहा था। जिसे कुछ युवकों ने पकड़ लिया और उससे पूछताछ की तो ट्रेक्टर चालक ने बताया कि उनके पास बोल्डर परिवहन की कोई रॉल्टी नहीं है। वह किसी कल्लू और सुरेन्द्र महाराज के कहने पर यह पत्थर यहां से  ले जा रहा है।

उक्त  युवकों ने ट्रेक्टर चालक से बातचीत की वीडियो रिकॉडिंग की और ट्रेक्टर में पत्थर भरने की रिकॉर्डिंग की और पीएचर्ई के कार्यपालन यंत्री श्री बाथम को उक्त रिकॉर्डिंग उनके व्हाट्सएप पर पहुंचाकर कार्यवाही की मांग की। जिस पर श्री बाथम ने विभाग के अधिकारियों को मौके पर जांच के लिए पहुंचाया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!