
जानकारी के अनुसार पुलिस को कल शाम मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लोड़ी माता मंदिर के पास स्थित चौरसिया होटल पर बड़े स्तर का जुआ चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दविश दी और वहां से धर्मेन्द्र चौैरसिया, ताराचन्द्र शर्मा, जाहिद खांन, राम भार्गव, धर्र्मेन्द्र जैन, लखन कुशवाह, मुलायम कुशवाह और रामहेत तोमर को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को 15590 रूपए की राशि मिली। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया।