हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक रन्नौद उर्स 6 जुलाई को, मशहूर कब्बाल देंगे प्रस्तुति

0
कोलारस। विधानसभा अंर्तगत उपतहसील रन्नौद में हर वर्ष कि भांती इस वर्ष भी हजरत शेख हसन साहब बाबा हाजी वली का 40 वां उर्से मुबारक (मेला) 6 जुलाई को रखा गया है। जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कब्बाल सरीफ परवाज (कानपुर) और मोहतर्मा छोटी रूखसाना (लखनउ) अपनी शानदार आवाज में प्रस्तूती देंगी और मुकाबला ए कब्बाली होगा। 

बताया जाता है कि रन्नौद उर्स वर्षो से लोगो के लिए हमेशा से हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा है। यहां हर वर्ष मेले का आयोजन आपसी सदभावना और भाईचारे के साथ किया जाता है। सबसे खास बात यह है। मेला आयोजन कमेटी में हर धर्म हर जाती हर वर्ग के लोग मेले का आयोजन मिलजुलकर करते है। जो यहां के माहौल को और खुशनुमा बनाता है। रन्नौद उर्स अपने भाईचारे के लिए प्रदेश स्तर तक पहचान बनाए हुए है। मेले में प्रदेश भर के कौने कौने से लोग पहुंचते है।

इस वर्ष उर्स में मुख्य अतिथी के रूप में कोलारस विधायक रामसिंह यादव, विशिष्ठ अतिथी पूर्व मंत्री और विधायक के.पी. सिंह (कक्काजू), अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष कमला बैजनाथ सिंह यादव, विशेष अतिथी कमल मोर्य उप पुलिस अधिक्षक, कोलारस एसडीएम आरके पांडे, कोलारस एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया, सांसद प्रतिनिधी रामवीर सिंह यादव, शिवपूरी ज.प.अ. पारम सिंह रावत, अतिथी शिवराज सिंह यादव, सिद्वार्थ लड़ा शहर कांग्रेस अध्यक्ष शिवपुरी, कोलारस नपाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, महेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र रघुवंशी (बंटी भैया), सांसद प्रतिनिधी हरिओम रघुवंशी, कांग्रेस नेता वासिद अली, पूर्व सांसद प्रतिनिधी वलवीर निवौरिया, शिवपुरी पत्रकार फरमान अली, रफीक खांन, इमरान अली, विकास कुशवाह, संजीव जैन, रन्नौद मंडी अध्यक्ष जयकिशन केवट, कांग्रेस नेता विपिन शर्मा, आकाश शर्मा, श्रीनिवास धाकड़, राजकुमार रजक आदी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।  
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!