सफेद बजरी की खदान धसकी, मासूम की मौत

पोहरी। अभी अभी खबर आ रही है कि जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना क्षेत्र के बिलौआ गांव में बजरी की खदान धसकने से एक मासूम की मौत हो गई है। इस घटना में मासूम का पिता भी घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई हैै।

जानकारी के अनुसार अंशू पुत्र शिवचरण कुशवाह उम्र13 वर्ष निवासी बिलौआ अपने पिता के साथ सफेद बजरी खोदने खदान पर गया हुआ था। तभी अचानक खदान भरभराकर गिर गई। जिसमें मासूम अंशू दब गया। इस घटना के समय शिवचरण भी मौके पर ही था। जो कि चोटिल हो गया है। 

शिवचरण ने मासूम को खदान से निकालने का काफी प्रयास किया परंतु जब तक मासूम को खदान से निकालते मासूम की मौत हो गई थी। इस बात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!