
करबला की सफाई कराकर उसका गहरीकरण कराया जाए। जिससे अधिक जल संग्रहण होने के साथ.साथ वहां सौन्दर्र्यकरण भी होगा एवं वाटर लेबल बढेगा। जिला ताजिया कमेटी के अध्यक्ष साजिद खान भईये ने कैबिनेट मंत्री से कहा कि मुस्लिम समाज द्वारा वहां प्रति वर्ष मोहर्र्रम और चेहल्लम के ताजियों का भी विसर्जन किया जाता है। लेकिन वहां गंदगी और मलबा होने के कारण ताजिया विर्र्सजन में काफी परेशानी आती है। जिससे ताजियों का अपमान भी होता है।
ऐसी स्थिति में करबला की सफाई कराकर उसका गहरीकरण कराए जाने का निर्देेश नगर पालिका को दें। जिसके उनका समाज हमेशा उनका आभारी रहेगा। मंत्री यशोधरा राजे को ज्ञापन देने के साथ.साथ जिला ताजिया कमेटी ने नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह को भी एक ज्ञापन सौंपकर करबला सफाई की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में सरीफ कुर्रेशी, डॉ. रहीश खान, ओसाफ खांन प्रिंस, इल्यास खांन और हवीव कुर्रेशी, हाफिज इरशाद अहमद कादरी, इब्राहिम नेता, सौकत अली कारपेंटर, असरफ खांन, सब्जी मंडी अध्यक्ष इरशाद राईन, साबीर बाबू, फारूख राईन, मुस्ताक खांन उर्फ खैरा, हाफीज खांन, सफ दर वेग, मतीना बाबा, सन्नू भाई के साथ बड़ी संख्या में कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।