
बताया जा रहा है कि रोहित कल किसी शादी में शामिल होने आया था। तभी उसके साथ न सिर्फ जमकर मारपीट की गई, बल्कि उसकी चाकू से घोंपकर हत्या भी कर दी है। इस मामले में प्रथमदृष्टया रोहित का साला संदेह की जद में है। आरोपी का नाम भी रोहित बताया गया है।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजन इस मामले को तूल देने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे। उन्होंने इस घटनाक्रम की मीडिया कवरेज करने से भी रोकने के प्रयास किए हैं। उनका कहना है कि वे नहीं चाहते कि यह मामला प्रकाश में आए।