
जानकारी के अनुसार चैनू पुत्र हरदास साहू उम्र 45 वर्ष निवासी गल्ला मंडी के सामने करैरा सोमवार को अपने घर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ऑटो के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी और घटना के बाद ऑटो चालक मौके से भाग गया। घायल युवक ने ऑटो का नंबर देख लिया था जिसका नंबर एमपी 33 आर 0143 बताया। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।