बस स्टेण्ड से पुलिस अभिरक्षा में भागा आरोपी

अभिषेक शर्मा/पोहरी। जिले के पोहरी में अभी हाल ही में भटनावर चौकी के अंतर्गत अबैध शराब का आरोपी पकड़ा गया। जिसको आज शिवपुरी कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन ले जाने से पहले ही आरोपी बार बार टॉयलेट जाने की बोल रहा था लेकिन जैसे ही उसने मौका देखा पुलिस अभिरक्षा में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस बात की सूचना तत्काल थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा को मिली। जिन्होंने आरक्षकों के साथ घेराबंदी करके आरोपी को बाजार में दबौच लिया। 

पुलिस बाहन की बजह बस से ले जा रहे थे मुजरिम को पेशी के लिए
पोहरी में कल शाम को अरविंद पुत्र सीताराम धाकड़ निवासी बगवासा को 9 पेटी शराब सहित  आरोपी दबोचा गया था जिसको आज सुबह जिला न्यायालय में पेश करने के लिए आज सुबह पोहरी थाने लाया गया था जहाँ आरक्षकों द्वारा बस द्वारा आरोपी को ले जाया जा रहा था लेकिन मौका देख आरोपी भाग निकला जिसको बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर आरोपी को सरकारी बाहन होने के बाबजूद भी आरोपी को बस से ले जाया जा रहा था।

इनका कहना है कि
कल भटनावर से अबैध शराब का आरोपी पकड़ा गया जिसे आज शिवपुरी कोर्ट ले जाते समय भागने का प्रयास किया फिर उसे पकड़ लिया गया।
राजेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी पोहरी

शराब के आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में ही नहीं रख सकते,उसे तुरंत जमानत मिल जाती है। रही बात हथगड़ी की तो उसके लिए आजकल कोर्ट से अनुमति  लेनी पड़ती है। 
सुनील कुमार पाण्डे,पुलिस अधीक्षक शिवपुरी
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!