पूरा परिवार शादी में गया और चोरों ने कर दिया घर साफ

करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे में ही निवासरत एक परिवार को अपनी रिश्तेदारी में जाना उस समय मंहगा पढ़ा जब सूने घर का ताला तोडक़र चोरों ने नगदी सहित सामान पार कर दिया। इस बात की सूचना फरियादी ने लौटकर पुलिस थाने में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार फिरोज पुत्र शहजाद खान उम्र 27 वर्ष निवासी करैरा किराए के मकान में रहते थे और 12 मई को अपने रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे जब वह 19 मई को वापस करैरा लौटे तो उन्हें घर का ताला टूटा हुआ मिला। 

अंदर जाकर देखा तो सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था तलाशी लेने पर पता चला कि चोरों ने उनके घर से एक सोने का मंगलसूत्र, चांदी की हसली, मोबाइल व नगदी सहित कुल 9 हजार रुपए का सामान चुरा कर ले गए।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!