सांसद सिंधिया का तीन दिवसीय दौरा, यह है दौरा कार्यक्रम

शिवपुरी। क्षेत्रीय सांसद माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 03 दिवसीय दौरे के तहत 03 जून को शिवपुरी और कोलारस तथा 04 जून को कोलारस विधानसभा तथा 05 जून को पिछोर विधानसभा के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर जहां सडक़ एवं विद्युत की सौगात देंगें। वही बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक तथा डाक बंगलें पर जनसम्पर्क करेंगें। 

उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि, प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी हरवीर सिंह रघुवंशी ने देते हुए बताया निर्धारित कार्यक्रम के तहत सांसद माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया दिनांक 03 जून शनिवार को ग्वालियर से प्रस्थान कर दोपहर 01 बजे शिवपुरी आकर कलैक्टेट में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। 

उपरांत तानपुर में शोक संवेदना उपरांत दोपहर 02:30 बजे बिलोकलां में आपका सांसद आपके गांव, उपरांत लुकवासा में शाम 04:00 बजे लुकवासा से गणेशखेड़ा-ओगाड़ इन्टर स्टेट रोड का भूमिपूजन करेंगे उपरांत कोलारस विधानसभा के भरखा सालोन में शाम 05:00 बजे अगरा-बारईखेड़ा रोड पर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे, उपरांत रात्रि 08:00 बजे शिवपुरी आकर पोलिंग बूथ कमेटी की बैठक लेंगे। 

शिवपुरी शहर, उपरांत शिवपुरी नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक भवन का लोकार्पण, उपरांत रात्रि विश्राम बम्बई कोठी। अगले दिन 04 जून रविवार को सुबह 09:15 पर जनसम्पर्क बम्बई कोठी, सुबह 09:30 बजे शोक संवेदना पूर्व पार्षद के यहां, उपरांत सुबह 09:45 पर बिजनिस डब्लप्मेंट प्रोग्राम बदलेगें तो बढ़ोंगे द्वारा पवन जैन, उपरांत कोलारस विधानसभा के सोनपुरा पहुंचकर सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री रोड का लोकार्पण करेंगें।

उपरांत कोलारस डाक बंगले में दोपहर 12 बजे जनसंम्पर्क करेंगे, उपरांत कनावदा पहुंचकर दोपहर 01 बजे भाटी से कनावदा रोड का लोकार्पण, उपरांत दोपहर 02:30 बजे मझारी में प्रधानमंत्री रोड का लोकार्पण, उपरांत खतौरा में षाम 04 बजे एसडीएम पब्लिक स्कूल का शुभारंभ, उपरांत शाम 05 बजे चक्क श्रीपुर पहुंचकर रन्नौद उप ब्लॉक के पोलिंग बूथ कमेटी की बैठक लेंगे।

उपरांत शाम 06:30 बजे खाईखेड़ा पहुंचकर प्रधानमंत्री रोड का लोकार्पण, उपरांत रात्रि 07:30 बजे सींगाखेड़ी पहुंचकर एबी रोड से सींगाखेड़ी रोड का लोकार्पण, रात्रि 08:30 बजे नगर पंचायत बदरवास द्वारा आयोजित सद्भावना मैला एवं अभिनंदन समारोह ट्रेन स्टॉपेज की सौगात, उपरांत चन्देरी रात्रि विश्राम। सांसद सिंधिया अगले दिन 05 जून सोमवार को मुगांवली में बीकानेर-पुरी ट्रेन के स्टॉपेज का शुभारंभ करेंगे। 

उपरांत पिछोर विधानसभा के गताझुलकई में दोपहर 11:30 बजे विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे, उपरांत दोपहर 12:30 बजे खनियांधाना आकर खनियांधाना ब्लॉक के सेक्टर कमेटी की बैठक लेंगे, उपरांत जैन समाज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, उपरांत  दोपहर 02:30 बजे पिछोर डाक बंगले में जनसम्पर्क तथा ब्लॉक अध्यक्ष के निज निवास पर सोजन्य भेंट, उपरांत पिछोर से दोपहर 03:30 बजे काली पहाड़ी पहुंचकर आपका सांसद आपके गांव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, उपरांत झांसी रवाना।

सांसद सिंधिया जहां लुकवासा में 32 किमी की 26 करोड़ की अभूतपूर्व सौगात देंगे वही गताझुलकई में विद्युत सब स्टेषन तथा सोनपुरा, कनावदा, मझारी, खाईखेड़ा, सींगाखेड़ी, में सडक़ों की सौगात तथा अगरा-बारई रोड पर ब्रिज की सौगात, डाक बंगलों में जनसम्पर्क, वही चक्क श्रीपुर एवं शिवपुरी शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक तथा नगर पालिका शिवपुरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।