विधायक भारती का पोहरी क्षेत्र को तोहफा, 35 नए तालाब बनेगे और 187 पुराने तालाबो का होगा जीर्णाेधार

पोहरी। जिले के पोहरी विधायक प्रहलाद भारती की पहल पर पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 35 नवीन तालाब स्वीकृत हुए हैं तो वही 187 पुराने तालाबों का जीर्णोद्वार कराए जाने हेतु विभाग द्वारा स्वीकृति प्राप्त हुई है विधायक भारती ने गिरते भू-जलस्तर पर चिंता व्यक्त की है और ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों से जल संरक्षण पर जोर देने की अपील की है। 

इसी क्रम में प्रशासन द्वारा स्वीकृत नवीन तालाबों का निर्माण करने एवं पूर्व से निर्मित पुराने तालाबों के जीर्णोद्वारा के लिए ग्राम पंचायतों को आगे बढकर इस दिशा में काम करने का आव्हान किया है। जल संरक्षण के इस पुनीत कार्य में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों,कर्मचारियों एवं आमजन को सहयोगी की भूमिका के रूप में अपना सहयोग देना चाहिए। 

प्रत्येक ग्राम में कम से कम एक जल संरचना आवश्यक रूप से होनी चाहिए जिससे वारिश के पानी को सहेजा जा सकेगा । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत ग्राम संसद में आमजन द्वारा  नवीन तालावों के निर्माण एवं पुराने तालावों के जीर्णोद्वार के लिए प्रास्ताव दिए गए थे जिसके क्रम में  विभाग द्वारा ये कार्यवाही की जा रही है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!