
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के न्यू ब्लॉक क्षेत्र में एक नकली घी के फैक्ट्री संचालित हो रही है। इस खबर पर कोतवाली पुलिस मय दल के पहुंची और जाकर देखा तो उक्त गोदाम बंद मिला। उसके बाद कोतवाली पुलिस ने उक्त गोदाम को सील कर दिया है।
बताया गया है कि उक्त गोदाम सुनील गुप्ता का बताया जा रहा है। जिसमें नकली नोबा,अमूल,ग्वाला आदि ब्राड के घी के कॉपी बनाकर बेचा जाता है। उक्त मामले में पुलिस कह रही है कि यह कोई कार्यवाही नही है बल्कि अभी तो गोदाम सील करके मालिक को बुलाया गया है। उसके बाद इसे खोलकर देखा जाएगा कि इस गोदाम में क्या है। फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।