
श्री वर्मा ने आगे कहा कि अच्छे गुरू का मार्ग दर्शन एवं छात्र का स्टेनोग्राफी को लेकर समर्पण रोजगार का मूलमंत्र है। वरिष्ठ स्टेनोग्राफर सतीश गौतम ने स्टेनोग्राफी के माध्यम से विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर एवं उन्हे प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।
आपने कहा कि श्री गणेश जी को दुनिया का पहला स्टेनोग्राफर मानता हूॅ। क्योकि उन्होने वेदव्यासजी के बोलने पर पुराणों को लिपिवद्व किया। शिवपुरी के स्टेनोग्राफ र कृष्णकान्त गुप्ता ने कहा कि सफ लता पाने के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नही होता इसलिए छात्र उचित मार्गदर्शन में परिश्रम कर सफलता प्राप्त करें।
सरकारी आई.टी.आई शिवपुरी में पदस्थ टी.ओ सुभाष वाखले ने एसएससी/न्यायालय/पुलिस/ विधानसभा में जॉब हासिल करने के लिए भाषा शैली सुधारने पर जोर दिया। आरंभ में अतिथिगण द्वारा सरस्वती पूजन तथा कार्यक्रम शुभारंभ किया तथा रेडिऐन्ट के संचालक शाहिद खान प्राचार्य खुशी खान एवं अखलाक खान ने अतिथिगण का माल्यार्पण कर स्वागत किया।