
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखन पुत्र लऊआ निवासी धुवानी विगत 15 अप्रैल को शराब का सेवन कर घर पहुंचा। रात्रि में वह छत पर जाकर सो गया। लगभग 11:30 बजे जब वह लघु शंका के लिए जागा तो वह नशे के कारण अपने आपको संभाल नहीं सका और छत से आंगन में आकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद उसके परिजन उसे शिवपुरी लाए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।