
राज्य कर्मचारी संघ के प्रवक्ता आरसी शर्मा, डीके माहेश्वरी, भागचंद आर्य, आरके माथुर, शैतान सिंह रावत, विष्णु मिश्रा आदि जिले के शिक्षकों ने राज्य शासन शिक्षा विभाग तथा जिलाधीश से मांग की है कि शिक्षा विभाग के शैक्षणिक अमले को माह मार्च 2017 वेतन दिलाया जाए। कर्मचारी नेता डीके माहेश्वरी ने बताया कि जिन शिक्षकों के जीपीएफ प्रकरण ट्रेजरी में लम्बित पड़े हैं उन्हें तत्काल भेजा जाए।
क्योंकि शिक्षकों को अपनी पुत्रियों की शादी करना है संकुलों ने तो समय पूर्व ही वेतन पत्रक बनाकर ट्रेजरी को प्रेषित कर दिए हैं। किन्तु न जाने क्या अज्ञात कारण है कि शिक्षकों को मार्च माह का वेतन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ।