
विदित हो कि शहर की प्रमुख सडक़ो पर अतिक्रमण कर यहां के स्थानीय लोगों ने स्कूल, होली समारोह और राजनैताओं को रिझाने के लिए अतिक्रमण कर शहर को पोस्टर और बैनरों से पाट दिया। इस मामले को प्रमुखता से लेेते हुए तत्काल इन्हे नगर पालिका ने हटवाने के निर्देश दे दिए।
आज इस मुहिम में नपा कर्मीयों ने शुरूआत अस्पताल चौराहे से की। इस चौराहे पर गले स्कूलों के बैनरों को नगर पालिका ने निकालकर अपनी गाड़ी में रखबा दिया। लेकिन इन बैनरों के साथ लगे हॉलीवुड स्कूल के बैनर पर नपा ने अपना पन दिखाकर इसे लगा छोड़ दिया। दूसरी और इस चौराहे पर ही शहर में आए सांसद सिंधिया के स्वागत में लगे होडिंग्सों को नगर पालिका प्रशासन ने छूना भी मुनासिब समझा।