
जानकारी के अनुसार रविन्द्र लोधी पुत्र हरीराम लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी श्रीपुरचक अपने घर से विगत दिवस पड़ोरा स्थित अपनी ससुराल में आया था और शाम के समय से ही वह गायब था। ससुरालीजनों ने मृतक की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोर्ई सुराग नहीं लगा और कल गांव के कुछ लोगों ने गांव में स्थित कुए में एक युवक की लाश पड़ी देखी जिसे निकालने के बाद ज्ञात हुआ कि उक्त लाश गायब रविन्द्र की है।
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गर्ई और मर्र्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। हालाकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि किन परिस्थितियों में रविन्द्र कुए में गिरा था।