शासकीय हेण्डपंप में मोटर लगाकर कर रहा था खेती, मामला दर्ज

पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिरबर्ई में एक युवक ने गांव में लगे शासकीय हेण्डपंप को हटाकर निजी मोटर डाल कर जमीन की सिंचार्ई शुरू कर दी। जिससे गांव में जल संकट गहरा गया। शिकायत मिलने पर पीएचर्ई इंजीनियर अशोक कुमार चतुर्वेदी ने उक्त घटना का प्रतिवेदन तैयार कर पुलिस को सौंप दिया जिस पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 430 सहित 3/4 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम गणेश खेड़ा निवासी फूल सिंह पुत्र टीरू लोधी की जमीन ग्राम चिरबर्ई में स्थित है। जहां जमीन के पास शासकीय हेण्डपंप लगा हुआ है जिसे आरोपी ने हटा दिया और वहां निजी मोटर लगा दी। जिससे गांव में पेयजल संकट गहरा गया।

ग्रामीणों ने जब आरोपी की शिकायत पीएचर्ई विभाग को कि जिस पर इंजी. अशोक कुमार चतुर्वेदी ने 29 मार्च 2017 को मौैके का निरीक्षण किया और अपना जांच प्रतिवेदन तैयार कर मामला दर्ज करने के लिए खोड़ चौकी में शिकायत की।

जिसकी जांच के बाद खोड़ पुलिस ने शून्य पर कायमी कर मामले को मायापुर थाने स्थानांतरित कर दिया। जहां पुलिस ने आरोपी फूल सिंह के खिलाफ मामला   दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!