रंगदारी: होटल संचालक को पीटा, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में उतारा भूत

बैराड़। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के बैराड़ कस्बे में ही तालाब के पास संचालित एक होटल पर खाना खाने के बाद कुछ लोगो ने होटल के संचालक के साथ  मारपीट कर दी। उसके बाद भी जब युवकों का मन नहीं भरा तो युवकों ने होटल के सामान को फेंकना शुरू कर दिया। उसके बाद होटल संचालक ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी। तो पुलिस ने मौके पर पहुंंचकर उक्त युवकों की जमकर कुटाई कर दी। 

जानकारी के अनुसार बीते रोज बैराड़ के तालाब के पास संचालित मां बैराज भोजनालय पर मंगल रावत, छोटू ओझा, कैलाश औझा और दिनेश जाटव निवासी भदेरा खाना खाने होटल पर गए हुए थे। खाना खाने के बाद होटल संचालक अरूण कुमार सोनी पुत्री शिवकुमार सोनी से खाना खाने को लेकर विवाद हो गया। 

यह विबाद इतना बढ़ा कि चारो आरोपीयों ने मिलकर अरूण की जमकर लात घूसों से मारपीट कर दी। इस घटना के बाद किसी ने तुरंत बैराड़ थाना पुलिस को उक्त मामले की सूचना दी। 

जिसपर बैराड़ थाना पुलिस  मौके पर पहुंची और चारो आरोपीयों को जमकर लाठीयों से पीटा और फिल्मी अंदाज में चारो को गाड़ी में डालकर थाने ले आई। जहां पुलिस ने चारो आरोपीयों के खिलाफ धारा  454,323,294,506,34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने चारो आरोपीयों को जेल भेज दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!