
जानकारी के अनुसार राजू पुत्र सोनू गुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी फिरोजाबाद शिवपुरी के सिद्धेश्वर मेले में क्राकरी के सामान की दुकान लगाने आया हुआ है। आज दिन में राजू अपनी दुकान से बाजार में आया हुआ था। तभी माधव चौक पर गुलनार जूस सेंटर पर जूस पीने रूक गया। तभी दो अज्ञात युवक आए और राजू से बातचीत करने लगे।
जब राजू ने जूस बाले को देने के लिए रूपए निकाले तो आरोपीयों ने जेब में रखे 15 हजार रूपए लेते हुए कहा कि इन पैसों को ऐसे खुले में नहीं रखते और पैसे मुझे दे दे। दोनो आरोपीयों ने 15 हजार रूपए लेते हुए एक थैली में लपेटकर राजू की जेब में रख दिए। और चलते बने।
आरोपीयों के जाते ही युवक ने देखा तो जेब में थैली में अखबार के टुकडे रखे हुए थे। इस बात की शिकायत युवक ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।