फोरलाईन के निर्माण की धीमी गति को लेकर सांसद सिंधिया ने गडकरी को लिखी चिट्टी

शिवपुरी। ग्वालियर फोरलेन के धीमी गति से चल रहे निर्माण को शीघ्र करवाने और गारा घाट के क्षतिग्रस्त पुल को शीघ्र बनाने के लिए लोकप्रिय सांसद ज्योतिरादित्य सिन्धिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दोवारा पत्र लिखकर इस जन समस्या से शीघ्र निजात दिलाने हेतु पूर्व में 24 अक्टूम्बर 2016 और 11 फरवरी 2017 को कार्य वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए लिखे पत्रों की और ध्यान दिलाते हुए बताया की आज दिनांक तक कार्य की स्थिति यथावत है इस सम्बन्ध में आपसे अनुरोध है की। 

शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन का कार्य एस्सेल ग्रुप ने बीओटी प्लान के तहत लिया था रस्में 114 किमी रोड के साथ साथ की जगहों पर पुलों का निर्माण भी होना था मगर ये कार्य पिछले 6-7 माह से ठेकेदारों के आपसी विवादों के कर्ण बंद पड़े है जिसके कर्ण जन मानस को आवागमन में बहुत ही परेशानी हो रही है।

संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के दोरान 7 अप्रेल 2017 को ग्वालियर से शिवपुरी जाते समय मैंने व्यकितगत तोर पर इस समस्या का आंकलन किया है। इस सम्बन्ध में पहले भी उपरोक्त पत्रों के माध्यम से आपको इस मार्ग की वास्तविक स्थिति से अवगत करा चूका हूँ साथ ही इस विषय पर पूर्व में भी जिला प्रशासन एवं एन एच ए आई के अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक कर चूका हूँ मगर अभी भी गाराघाट के पुल की हालत जस की तस बनी हुई है जिससे कभी भी कोई गंम्भीर हादसा हो सकता है। 

क्षेत्रिय जनता की परेशानी को देखते हुए आप कृपया उपरोक्त कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को देने की कहा है। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!