
शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन का कार्य एस्सेल ग्रुप ने बीओटी प्लान के तहत लिया था रस्में 114 किमी रोड के साथ साथ की जगहों पर पुलों का निर्माण भी होना था मगर ये कार्य पिछले 6-7 माह से ठेकेदारों के आपसी विवादों के कर्ण बंद पड़े है जिसके कर्ण जन मानस को आवागमन में बहुत ही परेशानी हो रही है।
संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के दोरान 7 अप्रेल 2017 को ग्वालियर से शिवपुरी जाते समय मैंने व्यकितगत तोर पर इस समस्या का आंकलन किया है। इस सम्बन्ध में पहले भी उपरोक्त पत्रों के माध्यम से आपको इस मार्ग की वास्तविक स्थिति से अवगत करा चूका हूँ साथ ही इस विषय पर पूर्व में भी जिला प्रशासन एवं एन एच ए आई के अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक कर चूका हूँ मगर अभी भी गाराघाट के पुल की हालत जस की तस बनी हुई है जिससे कभी भी कोई गंम्भीर हादसा हो सकता है।
क्षेत्रिय जनता की परेशानी को देखते हुए आप कृपया उपरोक्त कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को देने की कहा है।
