राज्य कर्मचारी संघ का धरना भोपाल में 10 को

शिवपुरी। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर भोपाल में शिक्षा विभाग की मांगों को लेकर विशाल धरना 10 अप्रैल सोमवार को अम्बेडकर पार्क भोपाल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सहायक शिक्षक व उच्च श्रेणी शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को त्रिस्तरीय समयमान वेतनमान प्रदेश के अन्य कर्मचारियों की भांति दिया जावे। 

वहीं सहायक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक पर उच्च श्रेणी शिक्षक को व्याख्याता के पदों पर एवं प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला को प्राचार्य हाईस्कूल के पदों पर पदोन्नति हेतु पद स्वीकृत कर पदोन्नत किए जाने सहित ग्रेड पे 3200/- एवं 3600 की गणना 4200, 4600 मानकर सातवां वेतनमान निर्धारित किया जाए। 

मांग करने वालों में अजमेर सिंह यादव जिलाध्यक्ष, दिलीप शर्मा जिला सचिव, विजय पाठक कोषाध्यक्ष, केके भार्गव, योगेश मिश्रा, मुकेश आचार्य, अरूणेश रमण शर्मा,एसके अटारिया, हरीशंकर मंथनिया कोलारस, परमाल सिंह कोलारस, प्रदीप तिवारी पोहरी, नरेन्द्र पचौरी नरवर, देवेश पाण्डेय खनियांधाना, अमर सिंह लोधी, श्रीमती रितु श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र पटेरिया, नरवीर सिंह चौहान, विनोद शुक्ला आदि शामिल हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!