करैरा। जिले के करैरा कस्बे के अंतर्गत आने वाले गुर्जर दरवाजा के पास के खेत में रात्रि को अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दी गयी। जिससे खेत में रखी गेंहू की फसल जलकर ख़ाक हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार गुरुवार की रात को करैरा निवासी किसान रानू दुबे के द्वारा दो बीघा जमीन की फसल काटकर थ्रेसिंग के लिए रखी हुई थी।
बीती रात्रि में अज्ञात लोगों ने खेत में रखी फसल में आग लगा दी। जिससे लगभग 10 क्विंटल गेहू की फसल जल गई। कस्बा पटवारी राकेश गुप्ता बंटी ने मौके पर पहुच पंचनामा बना लिया है। तथा करैरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।