
जानकारी के अनुसार पिछोर कस्बे में रहने वाली रानी परिवर्तित नाम अपने घर में अकेली थी। परिवार के लोग तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे। इसी का फायदा आरोपीगण हरी जाटव पुत्र शिवदयाल जाटव और मुकेश जोगी पुत्र दीना जोगी ने उठाया। जब रानी काम से घर लौट रही थी तो आरोपियों ने कालीमाता मंदिर के पास उसे रोक लिया तथा उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
युवती के चिल्लाने पर उसका भाई मौके पर पहुंचा और उसने अपनी बहन को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया हालांकि इस प्रयास में आरोपियों ने उसके भाई को भी पीटा। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।
जबकि छेड़छाड़ की दूसरी घटना ग्राम दबियाकला में घटित हुई। आदिवासी महिला रूववती आदिवासी परिवर्तित नाम घर में जब अकेली थी तो उसी का फायदा उठाकर सरूपा आदिवासी घर में घुस आया और उसने आदिवासी महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। पुलिस ने दोनो मामलों मेंं तीनों आरोपीयों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।