
जानकारी के अनुसार बीते रोज ग्राम श्रीपुरचक में निवासरत पाना पुत्री गोपाल कुशवाह उम्र 18 वर्ष अपने घर से बिना बताए कही चली गई। दूसरा घटनाक्रम ग्राम रेनुका पुत्री गाजिया पटेलिया उम्र 20 वर्ष भी घर से बाजार की कहकर गई हुई थी और देर तक नहीं लौटी तीसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बदरवास में ही निवासरत रेखा पत्नि गिरधारी जाटव उम्र 25 वर्ष भी घर से बिना बताए गायव है।
एक साथ एक ही थाना क्षेत्र से तीन महिलाओं का गायब होना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस महिलाओं की खोज में जुट गई है। स्थानीय लोगो का कहना है कि तीनों अपनी मर्जी से अपने प्रेमीयों के साथ भाग गई है।